पति दो घंटे जिम में पसीना..............

पति दो घंटे जिम में पसीना बहाने के बाद,
(शीशे के सामने खड़ा होकर पति अपने एब्स देखते हुए) अपनी पत्नी से बोला-

“देखे मेरे एब्स....??"

पत्नी ने उत्तर दिया-
"जबसे शादी हुई है, तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने..ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या...??? ...फर्क सिर्फ इतना आया है कि, अब वो ऐब, तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं....!!!"🤣😂

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने