दोस्तो नमस्कार
आइए आज बात करते है नन्दनपुरा सीपरी बाजार झाँसी मे स्थित बालाजी मंदिर की दोस्तो यह मेहंदीपुर बाले बालाजी महाराज ( हनुमान जी ) का मन्दिर है यहाँ एक दिन मे तीन बार दरबार लगता है यहाँ एसी मान्यता है की भूत-प्रेत बाधा तथा पुरानी से पुरानी जटिल बीमारी भी बालाजी महाराज की कृपा से ठीक हो जाती है इसके लिए यहां कोई पैसा नही लिया जाता है सबसे पहले यहां अर्जी लगाई जाती है जिसमे सबा-सबा किलो लड्डू उर्द तथा चावल का भोग लगाया जाता है यहां तीन देवो की प्रधानता है श्री बालाजी महाराज , श्री भैरव जी महाराज तथा श्री प्रेतराज सरकार यहां मन्दिर कई और देवताओ के भी है जैसे शंकर जी, राम दरबार, दुर्गा माँ, काल भैरव, साँई बाबा, शनी देव महाराज आदि यहाँ हर रोज दिन मे दो बार सारे दरबारो मे भोग प्रसाद इत्यादि लगता है यहाँ हर रोज भक्तो का तांता लगा रहता है और सभी भक्त बालाजी महाराज की कृपा पाकर धन्य होते है।
धन्यवाद जय राम जी की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें