सेंसेक्स -- दोस्तों नमस्कार आज हम बात कर रहे हैं शेयर बाजार सेंसेक्स तथा निफ्टी के बारे में दोस्तों जब भी कभी शेयर बाजार की बात होती है तो उस सेंसेक्स का नाम सबसे पहले आता है हम यह सुनते हैं कि आज बाजार इतने अंक गिर गया है या इतने अंक चढ़ गया है लेकिन हमको यह समझ में नहीं आता है यह सेंसेक्स-निफ्टी गिर गया है या बढ़ गया है या इनका बढ़ना घटना कैसे होता है तो आज हम बात करेंगे सेंसेक्स के बारे में दोस्तों सेंसेक्स शेयर बाजार के इंडेक्स हैं जो कि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट टॉप कंपनियों का इंडेक्स है हम सेंसेक्स को देखकर पूरे मार्केट का अंदाजा लगा सकते हैं की मार्किट नीचे है मार्केट ऊपर है मार्केट गिर रहा है मार्केट बढ़ रहा है सेंसेक्स मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स या इंडिकेटर है इसको सेंसेक्स कहां जाता है और यह 30 बड़ी दिग्गज एक्टिव कंपनी के शेयर से मिलकर बनाया गया है यह 30 शेयर अलग-अलग सेक्टर की कंपनी के शेयर होते हैं और सभी 30 कंपनी बीएसई स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड होती हैं कंपनी के शेयर पर ही सेंसेक्स की चाल निर्भर रहती है
इनमें 30 कंपनियों के शेयर रहते हैं जो कि समय समय पर चेंज होते रहते हैं सेंसेक्स का आधार वर्ष 1978- 1979 है और आधार अंक 100 कहने का मतलब यह है कि वर्ष 1978- 79 ईस्वी में सेंसेक्स की कीमत 100 रूपए थी और आज यह लगभग 36000 के आस-पास चल रही है
thanks
जवाब देंहटाएं