शेयर बाजार - All in hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 11 जुलाई 2018

शेयर बाजार

शेयर बाजार-- शेयर बाजार का नाम आते ही लोगों के जेहन में यह है सवाल आता है कि यह तो जुआ या सट्टा बाजार होगा लेकिन वास्तविकता बिल्कुल उलट होती है शेयर बाजार वह बाजार होता है जिसमें की कंपनियों की हिस्सेदारी बेची  या खरीदी जाती है।
आइए हम शेयर बाजार को आसान शब्दों में समझते है रमेश और दिनेश दो भाई हैं दोनों भाई व्यापार शुरू करते हैं लेकिन दोनों भाइयों को अपना व्यापार शुरू करने के लिए धन की आवश्यकता होती है रमेश बैंक से लोन लेकर अपना व्यापार शुरू करता है रमेश को उसके बदले बैंक को तय ब्याज दर पर पैसा चुकाना होगा
ठीक उसी तरह दिनेश भी व्यापार शुरू करता है उसे भी पैसे की जरूरत होती है लेकिन वह पैसा शेयर बाजार से लेता है और अपनी कंपनी के शेयरधारकों को बराबर का हिस्सेदार बनाता है उसे उन शेयर धारको को पैसा नहीं लौट आना होता है लेकिन अपनी कंपनी में बराबर का हकदार बनाना होगा उसे हम शेयर बाजार कहते हैं अब शेयर बाजार का प्रारूप बहुत ही डिजिटल तथा आसान हो गया है नहीं तो बहुत पहले सारा काम ऑफलाइन हुआ करता था जिसमें खरीदने तथा बेचने वाले सभी लोग एक जगह इकट्ठा होकर शेयर की खरीद बेच लिखित में किया करते थे जो कि बहुत ही दिक्कत भरा होता था लेकिन अब सारा ऑनलाइन हो गया है तथा बहुत ही आसान हो गया है अगर व्यक्ति को जीवन में सफल होना है तो उसे निवेश करना बहुत जरूरी है हम बचत करते हैं लेकिन बचत महंगाई को मात नहीं दे सकती अगर हम निवेश करते हैं तो वह निवेश कुछ महीनों कुछ सालों में बढ़ेगा तो महंगाई को मात देगा इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को निवेश की आदत होनी चाहिए
शेयर बाजार में मुख्यता दो एक्सचेंज कार्यरत हैं
BSE--  बाम्बे स्टाक एक्सचेंज
NSE-- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
BSE-बाॅम्वे स्टाक एक्सचेंज-- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज भारत तथा एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है इसकी स्थापना सन 1875 ईसवी में हुई थी इस एक्सचेंज की पहुंच 417 शहरों तक है भारत को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में अपना श्रेष्ठ स्थान दिलाने में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की अहम भूमिका है
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स है

NSE-- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है यह मुंबई में स्थित है इसकी स्थापना सन 1992 में हुई थी कारोबार के लिहाज से यह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है इसके (V-SAT) वीसैट टर्मिनल भारत के 320 शहरों तक फैले हैं
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी  है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

अपनी बीवी से कभी झूठ न बोले....... .

                                

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages