शनि महिमा - All in hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

शनि महिमा

शनि की महिमा
कहावत है शनि जाते हुए अच्छे लगते हैं न कि आते हुए
*******************************************
शनि से प्रभावित व्यक्ति कई प्रकार के अनावश्यक
परेशानियों से घिरे हुए रहते हैं। कार्य में बाधाओं का
होना, कोई भी कार्य आसानी से न बनना जैसी
स्थितियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या
को कम करने हेतु शनिचरी जयंती के दिन शनि से
संबंधित वस्तुओं का दान करना उत्तम रहता है। जिन
लोगों की जन्म कुंडली में शनि का कुप्रभाव हो उन्हें
शनि के पैरों की तरफ ही देखना चाहिए, जहां तक
हो सके शनि प्रभु की द्रष्टि दर्शन से बचना चाहिए।
शनि से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि शनि
को अनुकूल कर कार्य सिद्ध करने के लिए विधिपूर्वक
मंत्र जाप एवं अनुष्ठान जरूरी होते हैं।
वस्तुतः पूर्व कृत कर्मों का फल यदि आराधना के
द्वारा शांत किया जा सकता है, तो इसके लिए
साधकों को पूरी तन्मयता से साधना और आराधना
करनी चाहिए। इस दिन शनि मंदिरों एवं हनुमान के
मंदिरों में शनि जयन्ती को पूरी निष्ठा के साथ
विशेष अनुष्ठान संपन्न किए जाते हैं।
नवग्रहों में शनिदेव का स्थान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ।
शास्त्रों में शनिदेव को सूर्य का पुत्र माना गया है ।
इनकी माता का नाम छाया है । सूर्य की पत्नी
छाया के पुत्र होने के कारण इनका रंग काला है । मनु
और यमराज शनि के भाई हैं तथा यमुनाजी इनकी बहन
हैं । शनिदेव का शरीर इंद्रनीलमणि के समान है ।
इनका रंग श्यामवर्ण माना जाता है। शनि के मस्तक
पर स्वर्णमुकुट शोभित रहता है एवं वे नीले वस्त्र धारण
किए रहते हैं । शनिदेव का वाहन कौआं है । शनि की
चार भुजाएं हैं । इनके एक हाथ में धनुष, एक हाथ में बाण,
एक हाथ में त्रिशूल और एक हाथ में वरमुद्रा सुशोभित
है।
शनिदेव का तेज करोड़ों सूर्य के समान बताया गया
है। शनिदेव न्याय, श्रम व प्रजा के देवता हैं । यदि
किसी व्यक्ति के कर्म पवित्र हैं तो शनि सुखी-
समृद्धि जीवन प्रदान करते हैं ।
गरीब और असहाय लोगों पर शनि की विशेष कृपा
रहती है । जो लोग गरीबों को परेशान करते हैं, उन्हें
शनि के कोप का सामना करना पड़ता है । सूर्यपुत्र
शनि को न्यायाधीश का पद प्राप्त है । इस वजह से
शनि ही हमारे कर्मों का शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं
। जिस व्यक्ति के जैसे कर्म होते हैं, ठीक वैसे ही फल
शनि प्रदान करते हैं ।
शनिदेव सूर्य पुत्र हैं और वे अपने पिता सूर्य को शत्रु
भी मानते हैं। शनि देव का रंग काला है और उन्हें नीले
तथा काले वस्त्र आदि विशेष प्रिय हैं। ज्योतिष में
शनि देव को न्यायाधीश बताया गया है। व्यक्ति के
सभी कर्मों के अच्छे-बुरे फल शनि महाराज ही प्रदान
करते हैं। साढ़ेसाती और ढय्या के समय में शनि व्यक्ति
को उसके कर्मों का फल प्रदान करते हैं। अमावस्या
को मंदिरों में प्रातः सूर्योदय से पूर्व पीपल के वृक्ष
को जल चढ़ाना तथा दिन में शनि महाराज की मूर्ति
पर तैलाभिषेक एवं यज्ञ अनुष्ठानों के द्वारा
हवनात्मक ग्रह शांति यज्ञ करने से मनुष्य को अपने
पाप कर्मों से छुटकारा प्राप्त होता है।
किसी ने सच ही कहा है कि शनि जाते हुए अच्छा
लगता है न कि आते हुए। शनि जिनकी पत्रिका में
जन्म के समय मंगल की राशि वृश्चिक में हो या फिर
नीच मंगल की राशि मेष में हो तब शनि का कुप्रभाव
अधिक देखने को मिलता है। अन्य राशियां सिर्फ
सूर्य की राशि सिंह को छोड़ शनि की मित्र, उच्च व
सम होती हैं।
शनि-शुक्र की राशि तुला में उच्च का होता है। शनि
का फल स्थान भेद से अलग-अलग शुभ ही पड़ता है। सम
में न तो अच्छा न ही बुरा फल देता है। मित्र की
राशि में शनि मित्रवत प्रभाव देता है। शत्रु राशि में
शनि का प्रभाव भी शत्रुवत ही रहता है, जो सूर्य की
राशि सिंह में होता है।
ज्योतिष में शनि देव को न्यायाधीश बताया गया
है। व्यक्ति के सभी कर्मों के अच्छे-बुरे फल शनि
महाराज ही प्रदान करते हैं। साढ़ेसाती और ढय्या के
समय में शनि व्यक्ति को उसके कर्मों का फल प्रदान
करते हैं।
************हर हर महादेव ***********

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

अपनी बीवी से कभी झूठ न बोले....... .

                                

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages